
बेरला पुलिस ने चोरी गये सामान, नगदी रकम सहित आरोपीयों को किया गिरफ्तार
बेरला पुलिस ने चोरी गये सामान, नगदी रकम सहित आरोपीयों को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी रामकरण निषाद उम्र 62 साल साकिन बेरला चंडी मंदिर के पास थाना बेरला जिला बेमेतरा ने 12 दिसंबर को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 दिसंबर को वैभव सोनी एवं प्रवीण द्विवेदी ने इसके जेब में रखे नगदी 4000 रूपये तथा एक कमरा में रखा 2 बोरी धान फसल कुल वजन करीबन 50 किलोग्राम कीमती करीबन 1500 रूपये, 1 बोरी गेहूं फसल वजन करीबन 20 किलोग्राम कीमती करीबन 400 रूपये, 1 बोरी में चना वजन करीबन 15 किलो ग्राम कीमती करीबन 900 रूपये कुल कीमती करीबन 2800 रूपये को चोरी कर ले गये हैं, वैभव सोनी एवं प्रवीण द्विवेदी को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास करने पर इसके घर के बाहर 2 बोरी धान फसल कुल वजन करीबन 50 किलोग्राम, 1 बोरी गेहूं फसल वजन करीबन 20 किलोग्राम, 1 बोरी में चना वजन करीबन 15 किलोग्राम को एवं अपने लाल रंग का मोटर सायकल को छोड़कर भाग गये, की रिपोर्ट पर थाना बेरला में अपराध सदर धारा 457, 380, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी वैभव सोनी एवं प्रवीण द्विवेदी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया। प्रकरण में 2 बोरी धान फसल कुल वजन करीबन 50 किलोग्राम, 1 बोरी गेहूं फसल वजन करीबन 20 किलोग्राम, 1 बोरी में चना वजन करीबन 15 किलोग्राम, नगदी रकम 4000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपीयों वैभव सोनी पिता बिरेन्द्र सोनी उम्र 20 साल, प्रवीण द्विवेदी पिता सतीश द्विवेदी उम्र 22 साल दोनो साकिनान वार्ड नं. 02 सोनीपारा बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा को 12 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, भूषण मारकंडेय, देवेन्द्र साहू, तुकाराम निषाद एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल थे।