
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
शहरी क्षेत्र के समस्त वार्डो में 14 फ़रवरी को नेत्र जांच शिविर आयोजित
शहरी क्षेत्र के समस्त वार्डो में 14 फ़रवरी को नेत्र जांच शिविर आयोजित
बेमेतरा – राष्ट्रीय अधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत “कैटरैक्ट ब्लाइंडनेस बैकलॉग फ्री स्टेटस” राज्य चनाने का लक्ष्य को लेकर कार्य चल रहा है। इसके अतर्गत जिले के समस्त मोतियाबिंद के बैकलॉग प्रकरणों को शतप्रतिशत ऑपरेशन कर मोतियाबिंद दृष्टिहिनता मुक्त किया जाना है, बेमेतरा जिले के शहरी क्षेत्रों के समस्त 21 वार्डों में 14 फ़रवरी को नेत्र जांच शिविर लगाया जाना है। उक्त नेत्र जांच शिविर में नेत्र सहायक अधिकारियों एवं मितानीन के सहयोग से शतप्रतिशत मोतियाबिंद मरीजों की जांच कर निःशुल्क ऑपरेशन किया जाना हैैं, जिससे मोतियाबिंद बैकलॉग पूर्ण किया जा सकें एवं शहरी क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त किया जा सकें।