ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

पीरियड्स में छुट्टी को लेकर आलिया भट्ट ने कही ये बड़ी बात, ग्लैमर वर्ल्ड की हसीनाओं ने किया ऐसा खुलासा

इन दिनों पीरियड्स में महिलाओं की छुट्टी को लेकर हर जगह काफी चर्चाएं हो रही हैं। पीरियड लीव का हॉट टॉपिक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पिछले दिनों स्पेन ने महिलाओं को पीरियड के दर्द में छुट्टी देने के लिए एक कानून पास किया है। ये यूरोप का पहला देश है, जिसने पीरियड लीव को मंजूरी दे दी है। इस छुट्टी को लेकर पूरी दुनिया में कई तरह की बातें हो रही हैं। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि पीरियड के दर्द में काम करना मुश्किल होता है, इसलिए महिलाओं को इस दौरान छुट्टी देनी चाहिए, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे महिलाओं का करियर काफी प्रभावित होगा। अब इसी कड़ी में पीरियड लीव को लेकर ग्लैमर वर्ल्ड की हसीनाओं ने भी कई तरह की बातें की हैं और कई खुलासे भी किए हैं।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हाल ही में बेटी की मां बनीं आलिया भट्ट ने पीरियड लीव को लेकर अपनी राय सामने रखी है। कुछ समय पहले ही उन्होंने पीरियड्स के दौरान काम करने में आने वाली मुश्किलों पर बात की थी। उन्होंने कहा था- क्या हम ये कह रहे हैं कि हम पीरियड के दिनों में महिलाओं को छुट्टी या फिर घर से काम करने की इजाजत नहीं दे सकते। मेरी राय ये है कि हम अपने इस दर्द में अपने शरीर से लड़ रहे होते हैं ताकि हम कह सकें कि हम भी उतने अच्छे हैं जितने की पुरुष। हम लोग समान हैं लेकिन एक जैसे नहीं हैं। आलिया ने साफ कहा कि पीरियड्स के दर्द में काम करना बहुत मुश्किल होता है है। ऐसे में महिलाओं को एक दिन या फिर दो दिन की छुट्टी दी जा सकती है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

नुसरत जहां

एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां का मानना है कि पीरियड्स लीव देना सही दिशा में उठाया जाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करती हैं कि उनके लिए पीरियड्स का दर्द कितना भयानक होता है। नुसरत ने कहा कि जब शरीर से आपका खून निकल रहा हो, तब घर पर रहना ही ज्यादा आरामदायक होता है। महिलाओं को अपने पीरियड्स को लेकर शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए और न ही अपना आत्मविश्वास कम करना चाहिए। ऐसे में काम करने वाली महिलाओं को ये छुट्टी लेने में कमजोर नहीं महसूस करना चाहिए।

तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी पीरियड लीव को लेकर कई बातें कही थीं। इस बारे में तापसी पन्नू ने कहा था- काश रुढ़िवादी ही टैबू विषय होते और हमारे पीरियड नहीं। काश शरीर पर आ रहे रैशेज खतरनाक होते और खुले में हमारे पैड ले जाना नहीं। काश पीरियड लीव लेना सामान्य बात होती और उसे बस दो दिन की समस्या कहना नहीं। काश ये कहना सामान्य होता कि मुझे पीरियड्स आ रहे हैं और ये कहना नहीं कि मेरी तबीयत खराब है या मैं किसी वजह से परेशान हूं। तापसी पन्नू का कहना है कि पीरियड्स को लेकर महिलाओं आज भी बाहर कुछ भी खुलकर कहने में शर्माती हैं। वह अपने कंपनी मैनेजर को ये तक नहीं कह सकती हैं कि पीरियड्स की वजह से मेरे पेट में दर्द हो रहा है और आज मैं काम नहीं कर सकती है। ऐसे में छुट्टी दे देना ही सही होगा।

मिमि चक्रवर्ती

एक्ट्रेस और सांसद मिमि चक्रवर्ती का कहना है कि हर महिला पीरियड्स के दौरान अलग-अलग तरह के दर्द से होकर गुजरती है, इसलिए इस चर्चा को सबके लिए एक नहीं माना जा सकता। एक इंटरव्यू के दौरान मिमि चक्रवर्ती ने कहा था- मुझे लगता है कि पीरियड लीव का विकल्प देना इस बात के प्रति संवेदनशील होना और इसे सम्मान देना है कि हर महिला अपने मेंस्ट्रुअल साइकल के दौरान अलग तरह से प्रतिक्रिया देती है। किसी महिला को पेट में बहुत ज्यादा दर्द होता है तो किसी को उस समय चिड़चिड़ाहट होती है। ऐसे में कंपनी को छुट्टी का विकल्प दे देना चाहिए।

राइमा सेन

एक्ट्रेस राइमा सेन महिला क्रेंद्रित विषयों पर अक्सर बात करती नजर आती हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में राइमा ने पीरियड लीव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि हर महिला का शरीर अलग होता है, इसलिए उनका कम्फर्ट लेवल भी अलग हो सकता है है। उन्होंने बताया कि कुछ महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट में खूब दर्द होता है, मू स्विंग होता है, शरीर में तेज खुजली तक होती है। वहीं कुछ महिलाओं को कमर में तेज दर्द होता है कि जिससे कि वह कुर्सी पर बैठ तक नहीं पाती हैं। कुछ महिलाओं को तो दर्द में बुखार तक आ जाता है। उन्होंने आगे कहा कि जिन दिनों में महिलाओं को पीरियड्स आते हैं और वह काम पर नहीं आ सकती है तो कंपनी को इसे समझना चाहिए। राइमाने महिलाओं को भी कहा कि उन दिनों में वह उसी काम को करे जो उन्हें करने में अच्छा लगे।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!