
छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराज्य
जांजगीर-चांपा : स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु सूची जारी
जांजगीर-चांपा 05 मई 2021जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 9 पदों, क्रमशः- फार्मासिस्ट (आरबीएसके), ए.एन.एम (आरबीएसके) अकाउंटेंट (आर.एन.टी.सी.पी.), ब्लॉक मैनेजर (डाटा), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (एनएचएम) डी.ई.ओ, जूनियर सेक्रेटरियल असिस्टेंट (एनएचएम) पीएडीए, जूनियर सेक्रेटरियल असिस्टेंट (एनयूएचएम) यूपीएचसी, अप्थलमैटिक असिस्टेंट (एनयूएचएम) और डाटा असिस्टेंट की संविदा नियुक्ति हेतु 23 अप्रैल को दावा-आपत्ति निराकरण सूची जारी की गई थी। इसके उपरांत मेरिट सूची एवं कौशल परीक्षा हेतु एक अनुपात 10 की संख्या में अभ्यर्थियों की सूची जारी किया जा रहा है। जिसे जिले के वेबसाइट www.janjgir-champa.gov.in में देखा जा सकता है एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा करा दिया गया है।