
राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा हाकी प्रतियोगिता में बारगांव स्कूल के छात्र देवेंद्र कुमार एवं छात्रा डाली निषाद, तृषा यादव का हुआ चयन
बेमेतरा – 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा हांकी प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर (मप्र) में 28/12/23 से 01/01/2024 तक एवं जालंधर (पंजाब) में 6/1/2024 से 11/1/2024 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य हाकी टीम भाग लेगी। इसके लिए बेमेतरा जिलेें से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारगांव की कक्षा 09 वी की छात्रा तृषा यादव एवं कक्षा 12 वी की छात्रा डाली निषाद सहित कक्षा 12 वी के छात्र देवेंद्र कुमार का चयन हुआ हैं। बेमेतरा जिलेें के लिए गौरव की बात हैं कि बारगांव स्कूल के छात्र छात्राए 67 राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा हाकी प्रतियोगिता में अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया था, उसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन 67 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा हाकी प्रतियोगिता में हुआ हैं। राष्टीय स्तर में बारगांव स्कूल के छात्र छात्राए अपने खेल के कौशल प्रदर्शन से अपनी अलग छाप छोड़ेंगे।
ज्ञात हो कि बारगांव की व्यायाम शिक्षक (कोच) तुलसी साहू के कुशल मार्गदर्शन में हाकी क्रीड़ा में खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओ में भाग लेकर अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन प्रस्तुत कर रहे हैं। कोच तुलसी साहू की कड़ी मेहनत का नतीजा हैैं सैकडों छात्र छात्राओं का चयन जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर हुआ हैैं। रोजाना सुबह शाम कोच तुलसी साहू स्कूल ग्राउंड में छात्र छात्राओं को हाकी खेल का निरंतर अभ्यास कर हाकी खेल का गुर सिखाती हैं। अभी हाल ही में 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक राजनादगांव में आयोजित ओपन हाकी प्रतियोगिता में बारगांव की टीम ने अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन कर बेस्ट टीम का खिताब जीत कर अपने नाम किया। कोच तुलसी साहू स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर की हांकी खिलाड़ी हैं, अभी हाल ही में भुवनेश्वर (उड़ीसा) में अयोजित आल इंडिया सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर अपने उम्दा खेल का प्रर्दशन कर छत्तीसगढ की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में सफल रही। इनके इस उपलब्धि पर शा. उच्च. माध्य. विद्यालय बारगांव के प्राचार्य तीक्ष्ण साहू एवं सुरेन्द्र पटेल संकुल समन्वयक सहित सभी स्कूल स्टाफ ने बच्चों को बधाई देते हुई इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।