
अम्बिकापुर : जिले में इस रबी सीजन में 30 हजार हेक्टेयर में दलहन की खेती :14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र विस्तारित
कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को दलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस रबी सीजन में 30 हजार 215 हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई है जो पिछले वर्ष की तुलना में 14 हजार 215 हेक्टेयर अधिक है। पिछले वर्ष करीब 16 हजार हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई थी।
उप संचालक कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दलहन क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर के 5 हजार 108 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 12 हजार 951 किसानों ने खेती की है। इसी प्रकार जनपद पंचायत लखनपुर के 6 हजार 408 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 11 हजार 439 किसान, जनपद पंचायत उदयपुर के 3 हजार 888 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 8 हजार 848 किसान, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के 5 हजार 161 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 12 हजार 263 किसान, जनपद पंचायत सीतापुर के 2 हजार 611 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 5 हजार 969 किसान, जनपद पंचायत बतौली के 3 हजार 649 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 5 हजार 373 किसान तथा जनपद पंचायत मैनपाट के 3 हजार 390 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 8 हजार 280 किसानों ने खेती की है। इस तरह से जिले में चना, मटर, मसूर, मूंग, उड़द, कुल्थी, तिवड़ा आदि दलहनी फसलों के कुल 30 हजार 215 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 63 हजार 121 किसानों ने खेती की है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]










