
5 दिसंबर से गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
5 दिसंबर से गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
भक्तगण लगे हैं विशाल पंडालों के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने में
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- विश्रामपुर में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ आगामी 5 दिसंबर से गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में प्रारंभ होने जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है.
जानकारी के अनुसार आगामी 5 दिसंबर से प्रारंभ उक्त श्रीमद् भागवत कथा 12 दिसंबर तक चलेगा जिसके लिए नगरवासी गौरी शंकर मंदिर प्रांगण विशाल पंडाल निर्माण में लगे हैं. नगर के विभिन्न कालोनियों में लाउडस्पीकर बंधा जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में प्रमुख कथावाचक पंडित श्री अशोक कृष्ण जी महाराज श्री धाम वृंदावन द्वारा प्रति दिवस अपरान्ह 2 बजे से संध्या 7 तक श्रोताओं को कथा का रसास्वादन कराएंगे। आयोजन समिति ने कोयलांचल वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भक्ति के सागर में डूबने की अपील की है ।कथा का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जाएगा