
शहर में अब बनेगा नवीन मार्केट वेंडिंग जोन
शहर में अब बनेगा नवीन मार्केट वेंडिंग जोन
बेमेतरा – नवीन मार्केट वेंडिंग में भीड़ और अतिक्रमण की कई शिकायतें मिल रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए राजस्व विभाग और नगर प्रशासन कदम उठा रहा हैं। बाजार के पार्किंग क्षेत्र में लगातार हो रहें अतिक्रमण के कारण कार और बाइक कहीं भी खड़ी कर दी जा रही हैं। इससे ग्राहकों और दुकानदारों को परेशानी हो रही हैं, ऐसे में जगह को व्यवस्थित करने की जरूरत हैैं। इसी संदर्भ में एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह ने पथ विक्रेताओं की बैठक लेकर उन्हें क्षेत्र के पुनर्गठन की योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में चलित थेलोन के दुकानदारों को बताया गया कि उन्हें पौनी परासी में शिफ्ट किया जायेगा और अतिक्रमण हटाया जायेगा। इस बैठक में विक्रेताओं ने बड़ी दिलचस्पी से हिस्सा लिया और अपनी शंकाएं भी पूछीं। बातचीत में तय हुआ कि 16 जनवरी के आसपास इन दुकानदारों का अतिक्रमण हटा दिया जायेगा, इन्हें लॉटरी सिस्टम से वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा और अब इन्हें अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। पार्किंग की जिम्मेदारी दो स्व सहायता समूहों को दी गई हैं और वे पार्किंग का चालान काटेंगे। पीएम स्वनिधि योजना के जरिए स्ट्रीट वेंडर्स को भी लोन दिया जाएगा। वेंडिंग जोन भी इस प्रमुख योजना का एक महत्वपूर्ण पहलू हैैं। शहर में पहले से ही सिंघौरी वेंडिंग जोन स्थापित किया गया हैं, जो सफल रहा हैैं।