
अयोध्या से पहुंचे अक्षत व निमंत्रण पत्र को राम भक्तों ने पहुंचा घर घर
बेमेतरा – 22 जनवरी को लेकर अयोध्या धाम में तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही हैं अयोध्या धाम को भव्य तरीके से सजाया जा रहा हैैं, अयोध्या की आकृति ऐसा लग रहा हैैं जैसे त्रेता युग में युग पुरुष भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या धाम आ रहे हैं, 500 वर्ष की संघर्ष के बाद जब प्रभु राम अपने धाम आ रहे हैं, तो देश में फिर दिवाली की तरह लोगों में खुशी दिखाई दे रही हैं। पूरे देश में 22 जनवरी को लेकर हिंदू समाज के लोगों के द्वारा उत्साह मनाने को लेकर विभिन्न स्थानों में तैयारी की जारी हैैं। इसी परिपेक्ष में 22 जनवरी को बेमेतरा राममंदिर और भद्रकाली मंदिर में भी आयोजन किया गया हैैं। इसी परिपेक्ष में 8 जनवरी को कृष्ण विहार कॉलोनी बेमेतरा में अयोध्या धाम से पहुंचे अक्षत और निमंत्रण पत्र को राम भक्तों के द्वारा घर-घर जाकर पहुंचाया गया और 22 जनवरी को हर घर में दीपक जलाकर रंगोली बनाकर पटाखे जलाकर उत्सव मनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिंहा, आदित्य सिंह राजपूत, हर्षवर्धन तिवारी, नीतू कोठारी, विजय सुखवानी, राकेश मोहन शर्मा, अमेरिका निर्मलकर, गणेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, भास्कर तिवारी, पारस वैष्णव, भावेश शर्मा सहित सेवा में लगे राम भक्त उपस्थित थे।