
निगम को आवेदन देने के बावजूद भी वार्ड नंबर 03 ग्राम निमिया के गली को साफ सफाई नहीं
निगम को आवेदन देने के बावजूद भी वार्ड नंबर 3 ग्राम निमिया के गली को साफ सफाई नहीं
निमिया / ऐसा क्या मामला है कि बार-बार ग्रामीणों के द्वारा निगम को आवेदन देने के बावजूद भी वार्ड नंबर 3 ग्राम निमिया के गली को साफ सफाई नहीं किया जा रहा है वार्ड नंबर 03 निमिया के ग्रामीणों का कहना है कि निगम को टैक्स चाहिए जब से हमारा गांव निगम क्षेत्र में आया है तब से हमारा मोहल्ला में झाड़ू लगाने नहीं आते हैं यहां के नालियां पूरी तरह जाम हो गया है नालियों से बदबू आता है रास्तों पर चलना मुश्किल होता है
वार्ड नंबर 03 निमिया के प्रतिनिधि का कहना है कि यहां पर सड़क पर जानवर बंधे रहते हैंजिसके कारण सफाई कर्मी को झाड़ू लगाने में कठिनाई होती है वार्ड नंबर 3निमिया के मोहल्ले में अतिक्रमण करने के लिए बार-बार आवेदन दिया गया है लेकिन निगम के द्वारा करवाई नहीं किया जाता है