
बेमेतरा के सर्वश्रेष्ठ स्काउट क्रू, रोवर विजय साहू राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित
बेमेतरा – विगत गुरुवार को राजभवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ स्काउट और गाईड कैडेटों के साथ ही सर्वश्रेष्ठ रोवर और रेंजर को पुरस्कार से सम्मानित किया। इन सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ दस-दस हजार रूपए की नकद राशि प्रदान की गई। समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्काउट बेमेतरा के राजीव रोवर ओपन क्रूए रोवर विजय साहू, भद्रकाली ओपन ग्रुप आकृति वर्मा, गाइड विधि पांडेए रेवा राम साहू प्रभारी को भी सम्मानित किया गया। बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा मंत्री एवं पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ए राज्य कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश अग्रवालए राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकरए स्कूल शिक्षा विभाग सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशीए राज्य सचिव कैलाश सोनी के गरिमामयी उपस्थिति रही।