
अब तक 3 लाख 25 हजार से अधिक लाभार्थियों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
प्रभा सिंह यादव /ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अब तक जिले के 3 लाख जिले के 3 लाख 25 हजार 592 लाभार्थियों ने कोविड की वैक्सीन लगवाई है। इसमें से 73 हजार 866 लोगों ने द्वितीय डोज लगवाया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश भजगावाली ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में 68 हजार 62, अम्बिकापुर ग्रामीण 44 हजार 251, बतौली जनपद में 30 हजार 128, लखनपुर जनपद में 40 हजार 266, धौरपुर में 50 हजार 766, मैनपाट जनपद में 28 हजार 842, सीतापुर जनपद में 34 हजार 218, उदयपुर जनपद में 29 हजार 69 लोगों का टीकाकरण हुआ है। 12 हजार 5 हेल्थ केयर वर्कर, 6 हजार 234 फ्रंटलाईन वर्कर, 45 से 60 वर्ष के 22 हजार 985 (को-मार्बिड) 60 वर्ष से अधिक उम्र 35 हजार 110, 45 वर्ष से अधिक उम्र 1 लाख 50 हजार 200 तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के 1 लाख 1 हजार 66 लोगों का टीकाकरण किया गया है।