
उत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर/ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आज शाम जिले के नाथियानवागांव स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहाँ इसकी तैयारियां सुनिश्चित करने एसडीएम कांकेर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिसर में पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत करते हुए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।