
जिले में “श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव” का होगा भव्य आयोजन
जिले में “श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव” का होगा भव्य आयोजन
बीजापुर /पूरे देश भर में 22 जनवरी को “श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव” को भव्य रूप से मनाने की तैयारी चल रही है। बीजापुर जिले में भी आयोजन को लेकर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों मंदिर के पुजारियों एवं रामचरित मानस मंडली के सदस्यों से बुधवार को बैठक कर रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया। बैठक में कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिले में नगरीय निकाय सहित ग्राम पंचायतों में आमजनों एवं मानस मंडलियों के सहयोग से रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जावेगा। जिले में पंजीकृत मानस मंडलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 5 हजार रू की राशि प्रदान की जायेगी।
बैठक में जिले भर से आये मंदिर के पुजारियों एवं मानस मंडली के सदस्यों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि जिले के भक्तजनों में रामोत्सव को लेकर भक्तिमय एवं उत्साह का वातावरण है। आमजन के सहयोग से सभी मंदिर प्रांगण एवं आस.पास साफ.सफाई कर लिया गया है। अयोध्या से आए अक्षत एवं निमंत्रण पत्र को घर-घर जाकर बाजे-गाजे के साथ पहुंचाया जा रहा है। रामोत्सव के अवसर पर यज्ञ, हवन पूजन, रूद्राभिषेक, भंडारे का आयोजन एवं भजन के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
रामोत्सव के अवसर पर शासन ने भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है, जिसकी रूप रेखा बताते कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिला एवं प्रत्येक विकासखंड स्तर पर मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में स्व-प्रेरित होकर साफ-सफाई करना है। 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के समय जिले के गांव से लेकर नगर तक दीप प्रज्वलन, दीपदान, मंदिरों में सांयकाल को आरती, दीप प्रज्वलन, राम भजन, रामचरित मानस का पाठ का आयोजन कर लाईटिंग व्यवस्था किया जाना है। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव को जिले भर में आंनदमय एवं उत्साहपूर्ण मनाने को कहा। इस अवसर पर जिला प्रशासन के साथ आवश्यक कानूनी व्यवस्था बनाने में सभी सहयोग करने को कहा।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, अदिवासी विकास प्रभारी एस के मशराम, प्रभारी जिला सीईओ गीत सिन्हा एवं बीजापुर सीएमओ उपस्थित रहे।