
फसल क्षतिपूर्ति बीमा राशि देने किसानों ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
फसल क्षतिपूर्ति बीमा राशि देने किसानों ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
साजा – अंचल में लगातार अनवरत बारिश आंधी तूफान ओला वृष्टि से ओनाहरी फसल चना, गेंहू, सरसों, केला, पपीता को हुए नुकसान को लेकर किसानों ने चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से क्षतिपूर्ति बीमा राशि देने की मांग संबंधी किसानों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर के नाम स्थानीय तहसील कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा को सौंप मौसमी मार से फसल नुकसानी का राजस्व कृषि विभाग से सर्वे करवा किसानों को तत्काल बीमा क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की हैं। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, पूूर्व समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी, रामाधार वर्मा, पूर्व एल्डरमैन जितेंद्र जैन, सरपंच कुमेश्वर यादव, नरेंद्र साहू, परमानंद साहू सहित ग्राम साजा, जाता, डोंगीतराई, परसबोड, माटरा, जगन्नाथपुर ग्रामों के किसान शामिल थे। पूूर्व जनपद अध्यक्ष व पूर्व समिति अध्यक्ष ने शासन प्रशासन से किसानों की पूरी तरह बर्बाद फसल का तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग की हैैं।