
जीवन व खेल के क्षेत्र मे सबसे बड़े चीज है अनुसासन – दीपेश साहू
जीवन व खेल के क्षेत्र मे सबसे बड़े चीज है अनुसासन – दीपेश साहू
गुहा जयंती के अवसर पर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम गाब्दा मे शामिल हूए विधायक दीपेश साहू
विजेता खिलाड़ियों को बाँटे सील्ड और सम्मान राशि
बेमेतरा – जिलें के ग्राम गाब्दा मे गुहा जयंती के सुअवसर पर एकदिवशीय कबडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि के रूप मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम विधायक दीपेश साहू का श्रीफल और साल भेटकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात एकदिवशिय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सील्ड और सम्मान राशि भेटकर सम्मान किया गया। साथ ही आयोजक समिति द्वारा अतिथियों का भी श्रीफल, साल और सील्ड भेटकर सम्मान किया गया। एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेवन सितारा बीरोदा के खिलाड़ियों को मिला, वही द्वितीय स्थान न्यू सूर्या दल कोटा, तृतीय इनाम जय बजरंग दल गब्दा, चतुर्थ इनाम दारगांव को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पोषण वर्मा, राजू देवांगन, परमेश्वर साहू, विजेता खिलाडीगण एवं ग्रामवासी मौजूद रहें। विधायक दीपेश साहू एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए खूब सराहना किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि खेल के प्रति आज के युवाओं को जोश और उत्साह बने रहें। सब मिलकर इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन हमेशा करते रहें। खेल हमारे आने वाले भविष्य तय करते हैैं। खेल हमें अपने जीवन मे अनुसासन सिखाता हैैं इसलिए सभी व्यक्तियों को जीवन मे खेल जरुरी हैं। जीवन व खेल के क्षेत्र मे सबसे बड़े चीज है अनुसासन। खेल के माध्यम से सामाजिक वातावरण भी बना रहता हैं। श्री साहू ने प्रथम स्थल हासिल करने वाले बीरोदा के खिलाड़ियों की प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय हैं। कहा कि आज ग्रामीण स्तर में अच्छा प्रदर्शन किया, आने वाले समय में निश्चय ही ग्रामीण नहीं राष्ट्रीय स्तर मे बीरोदा गांव के खिलाडी एक दिन अपना लोहा मनवायेगा। सम्बोधन के समापन मे समस्त ग्रामवासीयों को गुहा निषद जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषिय किये।