
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 2 फरवरी तक
आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती हेतु दावा-आपत्ति 2 फरवरी तक
बेमेतरा – बाल विकास परियोजना बेमेतरा द्वारा वार्ड नं.12 (नया वार्ड 15) में पद आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती हेतु विज्ञापन 16 मई 2023 क़ो चश्पा किया गया था। 18 जनवरी 2023 को मूल्यांकन समिति की प्रथम बैठक आहूत हुई, समिति द्वारा भर्ती किये जाने हेतु अनुमोदित अंतरिम/प्रावधिक मूल्यांकन पत्रक सर्व साधारण की सूचना हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा तथा नगर पालिका परिषद बेमेतरा के कार्यालय परिसर में निर्धारित स्थान पर चश्पा किया गया है। यदि उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता/प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो मय साक्ष्य के 24 जनवरी से 2 फरवरी तक बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा में अपनी लिखित दावा/आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते हैैं।












