छत्तीसगढ़जगदलपुरताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

जनता के मताधिकार की शक्ति ही मजबूत लोकतंत्र का आधार- कमिश्नर श्याम धावड़े

जनता के मताधिकार की शक्ति ही मजबूत लोकतंत्र का आधार- कमिश्नर श्याम धावड़े

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

जगदलपुर/कमिश्नर श्याम धावड़े ने कहा कि भारत वर्ष विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है, प्रजातंत्र में जनता ही सबसे प्रमुख होता है। जनता के मताधिकार की शक्ति ही मजबूत लोकतंत्र देती है। लोकतंत्र के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत संघर्ष किया है। इसलिए नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग कर अन्य लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन स्वीप कार्यक्रम करती है। बस्तर संभाग में मतदान करवाना एक बड़ा लक्ष्य है लेकिन सभी जिलों ने बेहतर व्यवस्था कर निष्पक्ष और निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न करवाया। बस्तर के सातों जिलों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है, इसके लिए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता में अधिक मेहनत किया जिसे निर्वाचन आयोग ने पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया भी है। अभी मतदाता पुनरीक्षण का काम जारी है इसमें नाम जोड़ने और अन्य सुधार कार्य करवाया जा सकता है। सभी मतदाता मतदान कर अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करें जो बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। कमिश्नर श्री धावड़े गुरूवार को टाॅउन हाॅल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि वोट करना हमारा हक है इसका सभी मतदाता जरूर उपयोग करें। लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु मतदान करना जरूरी है। इस बार ’’वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम’’ थीम पर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गत विधानसभा निर्वाचन में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। मतदान के दिन जश्न का माहौल दिख रहा था, इसके लिए चार माह का अथक परिश्रम चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी ने किया ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कमिश्नर सर के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से निर्वाचन के लिए जिले में किए नवाचार, नए मतदान केंद्रों का सफल संचालन करने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जिले में वर्ष 2019 के लोकसभा निर्वाचन में वोटिंग प्रतिशत को इस बार उससे अधिक करने को कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा सहित सिनियर सिटीजन एवं नए मतदाता तथा निर्वाचन कार्यालय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कमिश्नर ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को मतदान के लिए शपथ दिलवाया। नए वोटर्स को एपिक कार्ड (मतदाता परिचय पत्र) प्रदान किया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्प् भेंटकर सम्मानित किए। विधानसभा निवार्चन कार्य में तीनों विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहित करने लिए पुरूस्कार स्वरूप 05 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, क्राईस्ट काॅलेज छात्रों द्वारा स्वीप कार्यक्रम अच्छा प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत नारा लेखन, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मैकिंग के विजेताओं और मास्टर ट्रेनर्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कविता पाठन, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता हेतु बादल संस्था की प्रस्तुति दी गई।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!