
प्रदेश खबर का असर समाचार के आते ही उच्च अधिकारी तत्काल एक्शन में आकर आदेश जारी किए…..
रायगढ़ प्रदेश खबर का असर देखने को मिला सरकारी मकानों में कब्जा जमाए बैठे अपने निजी मकान के रहते हुए का समाचार प्रदेश खबर में चलाया गया था जिसके समाचार के आते ही उच्च अधिकारी तत्काल फूड एक्शन में आकर आदेश जारी कर दिए जिससे विभाग में हड़कम मच गया निठल कर्मचारी जो कई वर्षो से शासकीय मकानों में कुंडली मारकर कब्जा जमाए बैठे है मानो उनको साप सूंघ गया हो अब उन्हें डर सता रहा है की अब तो मकान को छोड़ना ही पड़ेगा इस मकानों से अब मोह माया छूटता नजर आ रहा है वे अपने स्तर पर भरपूर कोशिश करेंगे की मकान खाली करना ना पड़े कुछ कर्मचारी उच्च अधिकारी के अधिनस्त रहते है जो अपने आप को अधिकारी से कम नहीं समझते किया ये अधिकारी के छत्र छाया में सुरक्षित रह पाएंगे या इन्हे भी आदेश का पालन करना पड़ेगा और सरकारी मकानों के मोह माया को छोड़ना पड़ेगा
अधिकारियों को चाहिए की जरूरत मंद विभाग के कर्मचारियों को ही मकान आबंटन किया जाय जो अभी भी जहा ताहा किराए के मकान लेकर रह रहे है शासकीय मकान की उपलब्धता होते हुए भी इनहे निठल लोगो के कारण मकान उपलब्ध नहीं हो पाता
अब यह देखना है की यह आदेश सभी पर लागू होता है की नही की अधिकारियों के चहेते इस से बच जायेंगे यह आदेश केवल कागज पर सिमट कर ना रह जाए
आदेश की कापी..