छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर

जांजगीर चांपा में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली संपन्न, सभी वरिष्ठ नेता हुए शामिल

जांजगीर चांपा में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली संपन्न, सभी वरिष्ठ नेता हुए शामिल

 

रायपुर/20 मई 2025। प्रदेश खबर।छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस पार्टी की राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक स्वर में संविधान की रक्षा का संकल्प लिया और केंद्र सरकार पर संविधान के मूल सिद्धांतों को कमजोर करने का आरोप लगाया।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कार्यक्रम में एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी सचिव एस. सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


सचिन पायलट का तीखा हमला

सचिन पायलट ने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कांग्रेस इसका विरोध करने के लिए देश भर में चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर उतर रही है। उन्होंने बीजेपी पर सेना के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि आतंकवाद से कांग्रेस ने अपने नेताओं की जान गंवाकर मुकाबला किया है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

दीपक बैज बोले – संविधान बचाना सबसे बड़ी चुनौती

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश में धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर आज इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री होतीं तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हो जाते।


भूपेश बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना

भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं को बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस की जीत है और महतारी वंदन योजना के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने झीरम घाटी और पहलगाम की घटनाओं में सुरक्षा विफलता पर सवाल उठाए।


डॉ. चरणदास महंत ने कहा – सत्ता और जनता के बीच बढ़ रही है खाई

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि संविधान में भारतवर्ष समाहित है लेकिन वर्तमान शासन में समानता केवल किताबों तक सीमित है। उन्होंने ‘व्यक्ति पूजा’ की राजनीति पर भी कटाक्ष किया।


अन्य प्रमुख नेता भी रहे मौजूद

रैली में धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू, सत्यनारायण शर्मा, फूलोदेवी नेताम, डॉ. शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, गुरू रूद्रकुमार, जयसिंह अग्रवाल, मलकीत सिंह गैदू, शेषराज हरवंश, राघवेन्द्र सिंह, अनिला भेड़िया, हर्षिता बघेल, व्यास कश्यप, अटल श्रीवास्तव, संदीप साहू, कविता लहरे, चातुरी नंद, रामकुमार यादव, विद्यावती सिदार, अंबिका मरकाम, बालेश्वर साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!