
परीक्षा को बच्चें उत्सव के रूप में मनायें – ईश्वर साहू
साजा – परीक्षा पे चर्चा 2024 देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीधा प्रसारण ब्लॉक स्तरीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी /अंग्रेजी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा में साजा विधायक ईश्वर साहू मुख्य अतिथि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।विशेष अतिथि मूलचंद शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा, बिसरू राम साहू पार्षद, दिग्विजय सिंह केसरी निज सहायक विधायक इत्यादि जन प्रतिनिधि के अलावा सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहें। परीक्षा पे चर्चा दौरान प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद द्वारा कहा कि परीक्षार्थियों को हेल्थी स्पर्धा रखें, स्पर्धा खुद से करें ना कि अन्य से। साथी हमेशा प्रतिभावान को बनाए, परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण कार्य लिखावट का होता हैं, लिखने के अभ्यास से विषयों में सुधार होता है। मोबाइल को जैसे बीच-बीच में रिचार्ज करते हैं उसी प्रकार सभी परीक्षार्थी खेल एवं व्यायाम के द्वारा अपने शरीर को रिचार्ज कर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। आधुनिक साइंस पर्याप्त नींद को तवज्जो देते हैं, परीक्षार्थी हमेशा जागृत अवस्था और नींद दोनों में बैलेंस करके रखें एवं नींद पर्याप्त ले।परीक्षा की तैयारी के दौरान संतुलित आहार ले, आसपास स्वच्छता बना के रखे।
विधायक ईश्वर साहू ने सभी बच्चों को परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खूब मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कर देश का विकास करना। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मूलचंद शर्मा ने सभी बच्चों को परीक्षा पर तनाव मुक्त रखकर तैयारी करें, मोदी बच्चों के अलावा सभी वर्गों का ध्यान रखकर योजनाएं बनाते है, जो हितकर होता है। सभी अतिथियों का स्वागत विकासखंड स्रोत समन्वयक बीडी बघेल, सेजस प्राचार्य मनीष वर्मा, प्रधान पाठक पुष्पा वर्मा ने की।कार्यक्रम में होरी लाल मिर्झा, साधना राजपूत, आरके महिलकर, आरके बंजारे, भूपेंद्र सिंह राजपूत, संतोष गजपाल, गौरव शर्मा, अशोक भारती, चुनिता ठाकुर, मंजूला सिंह राजपूत, संदीप साहू, गोविंद नारायण साहू, ईश्वरी जंघेल, पूजा तिवारी, एलेन गुप्ता इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन विकास मिश्रा ने एवं आभार व्यक्त मनीष वर्मा ने की। कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से 12 वीं के विद्यार्थी उपस्थित रहें तथा सैकड़ो की संख्या में अभिभावक, शिक्षक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।