गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

गरियाबंद : रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का मैनपुर एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता ने किया शुभारंभ

गरियाबंद : रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का मैनपुर एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता ने किया शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

उज्जवल राम सिन्हा/ ब्यूरो रिपोर्टर/ गरियाबंद /मैनपुर/ एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता ने स्व. पुरूषोत्तम मरकाम एवं स्व. नीरज ठाकुर की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कहा मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अमलीपदर में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता निश्चित रूप से अपने आप में एक बेहतर प्रयास है इस तरह के खेल आयोजन से गांव में जहां एक ओर स्थानीय खिलाड़ियों को अपना खेल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है वही दूसरी ओर गांव में खेल प्रतियोगिता से मैत्री भाव भी बढ़ता है। गुप्ता ने कहा खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलना चाहिए हार व जीत खेल में लगा रहता है खेल से शारीरिक बौद्धिक मानसिक विकास होता है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष मनोज ध्रुव और रिजवान कुरैशी ने बताया िकइस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार एवं ट्राफीए द्वितीय पुरस्कार 25 हजार एवं ट्राफी तथा कई आकर्षक पुरस्कार रखे गये है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मनोज ध्रुव, रिजवान कुरैशी, डुकेश मरकाम, बबलु मरकाम, उदित प्रताप, लक्ष्मण यादव, नकुल मोहन, अशोक महंता, गोपाल त्रिलोक, रमेश, उपेश, कुलेश, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता ने बताया खेल प्रतियोगिता मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। इस तरह के खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्रतिभागी हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करते है और उन्हे सामने आने का अवसर मिलता है। खेल प्रतियोगिता से आपस में मैत्री भाव बढ़ता है। उक्त बातें मैनपुर पुलिस एसडीओपी अनुज कुमार गुप्ता ने ग्राम अमलीपदर कुरलापारा में स्व. पुरूषोत्तम मरकाम एवं स्व. नीरज ठाकुर की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मैनपुर पुलिस एसडीओपी अनुज कुमार गुप्ता द्वारा बल्लेबाजी कर किया गया इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी चंदन सिंह मरकाम, छन्दु मरकाम, अशोक राजपुरोहित, अरूण चक्रधारी, अवतार सिन्हा, उमेश श्रीवास, विरेन्द्र ठाकुर, हर्ष जैन, परमेश्वर बघेल, तेज ठाकु,र गणेश निषाद व बड़ी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Keshri shahu

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!