
खूनी टेलर ने मजदूर को मौत की नींद सुलाई पुत्र को साहसी युवक ने मौके से खींचकर जान बचाई
खूनी टेलर ने मजदूर को मौत की नींद सुलाई पुत्र को साहसी युवक ने मौके से खींचकर जान बचाई
बिश्रामपुर भटगांव मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन बेलगाम होती जा रही है
गोपाल सिंह विद्रोही//खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – टेलर वाहन के जबरदस्त ठोकर से पिता की मौत जबकि पिता के बाल कटाने जा रहा पुत्र को मौके पर मौजूद एक युवक ने तेज गति से अपनी तरफ खींच कर उसकी जान बचाई ।
जानकारी के अनुसार टेलर वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 207 आज करीब 12 बजे करंजी रेलवे साइडिंग से कोयला अनलोड कर वापस आ रही थी इसी दौरान जिंदल राइस मिल में कार्यरत मजदूर हुकुम साय अपने 11 वर्षीय पुत्र आकाश देवांगन का हजामत करने के लिए दतिमा चौक में प्रमोद ठाकुर की सैलून में ले गया था इसी दौरान उक्त ट्रेलर का चालक लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए हुकुम से को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता के साथ चल रहा पुत्र आकाश देवांगन टेलर की चपेट में आता उससे पहले ही दतिमा ग्राम का रहने वाला ऊमा नायक नामक युवक तेज गति से आगे बढ़कर आकाश देवांगन को अपनी तरफ खींच लिया जिससे वह काल के गाल में जानें से वह बाल बाल बच गया ।उमा नायक द्वारा आकाश देवांगन को काल गाल में जाने से रोक दिए जाने पर लोगों ने उसकी हिम्मत को भूरी भूरी प्रसंशा की है ।बहर हाल हुकुम साय देवांगन टेलर की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत के आगोश में समा गया। ग्रामीणों ने ज़िला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा एवम बच्चों को शिक्षा देने की मांग की है।