
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुरस्वास्थ्य
95 साल के बुजुर्गों ने लगाया कोरोना का टीका
- खरोरा :;—खरोरा के सांस्कृतिक भवन में ग्राम बेल्दारसिवनी के 95 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग श्री समारूराम वर्मा को करोना वेक्सीन की दूसरी डोज लगवाते हुए ब्लॉक काँग्रेस खरोरा के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा क्योंकि भारत को कोविड-19 से मुक्ति करने का टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। 95 साल के बुजुर्गों ने लगाया कोरोना का टीका
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..