
राहुल गांधी के दिनांक 13/02/2023 को अंबिकापुर जिला सरगुजा आगमन
राहुल गांधी के दिनांक 13/02/2023 को अंबिकापुर जिला सरगुजा आगमन के अवसर पर रूट /मार्ग व्यवस्था :-
01. रायगढ़ रोड की ओर से आने वाले हैवी वाहनों को चौकी रघुनाथपुर, थाना बतौली, थाना सीतापुर अपने-अपने थाना क्षेत्र में रोक देंगे इसी प्रकार थाना उदयपुर, लखनपुर, मणिपुर, कोतवाली, गांधीनगर भी अपने-अपने क्षेत्र में बैरियर नाकाबंदी लगाकर हैवी वाहनों को प्रातः 6:00 बजे से वीवीआईपी के जाने तक अंबिकापुर शहर की ओर नहीं आने देंगे।
02. नारायणी परिसर मार्ग पार्किंग व्यवस्था- पैलेस ग्राउंड, अलकनंदा टॉकीज परिसर, तपस्या भवन के सामने मैदान। आम जनता हेतु टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर पार्किंग हेतु फिरदौसी अस्पताल के सामने पार्किंग स्थल।
03. कला केंद्र मैदान सभा स्थल पार्किंग व्यवस्था – वीवीआईपी वाहनों हेतु कला केंद्र मैदान, कलेक्ट्रेट परिसर, विवेकानंद स्कूल। आम जनता पार्किंग हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड, गांधी स्टेडियम।
04. उदयपुर से आने वाली छोटी बड़ी सभी प्रकार के वाहनों को साडबार बेरियर से महेंद्रगढ़ रोड की ओर परिवर्तित करेंगे।
05. एमजी रोड से आने वाली सभी वाहनों को माखन बिहार महापौर गली की ओर से परिवर्तित करेंगे।
06. प्रतापपुर एवं बलरामपुर की ओर से आने वाले वाहनों को थाना गांधीनगर के द्वारा कल्याणपुर में बेरियर लगाकर रोका जाएगा।