
कमिश्नर ने किया निनवा स्कूल का निरीक्षण
कमिश्नर ने किया निनवा स्कूल का निरीक्षण
बेमेतरा – शासकीय प्राथमिक शाला निनवा का आकस्मिक निरीक्षण दुर्ग संभाग कमिश्नर सत्यनारायण राठौर द्वारा शुक्रवार को किया गया। उनके साथ में बेमेतरा एसडीएम युगल किशोर उर्वासा, तहसीलदार बंजारे भी उपस्थित थे। कमिश्नर द्वारा स्टाफ, बच्चों की जानकारी एवं पढ़ाई के बारे में जानकारी लिया गया। शाला में बिल्डिंग भवन 42 लाख की स्वीकृत हैं, किंतु भवन नहीं बनने के बारे में बताया गया। कमिश्नर ने 3 अतिरिक्त कमरा नया बनाने पहले से भवन बना है उसी के ऊपर बनाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया और बाउंड्री वॉल भी बनाने का निर्देश कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान दिया। इस अवसर पर एपीसी कमल नारायण शर्मा संकुल प्राचार्य सुनीता तिवारी सीएससी आकाश सोनी प्रभारी प्रधानपाठक सरिता मानिकपुरी शिक्षक खेलावन मिरचण्डे,कामिनी मंडावी पुष्पक कन्नौजे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।