
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबालोदब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
बालोद, नवनिर्मित कला भवन का लोकार्पण
बालोद, नवनिर्मित कला भवन का लोकार्पण
कलेक्टर ने दी यहां संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारीकलेक्टर ने दी यहां संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी
विद्यार्थियों के साथ ली सेल्फी-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद के तहसील चौक पर नवनिर्मित कला केन्द्र का फीता काट कर भवन का शुभांरभ किया।
-भवन 45.93 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है डीएमएफ फंड से।
-कलेक्टर ने दी यहां संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी
-चित्ताकर्षक ढंग से तैयार किया गया है भवन
-रिकॉर्डिंग स्टूडियो का किया अवलोकन
-Guitar training यूनिट का क्रिया अवलोकन
-स्पोकन क्लासेस का अवलोकन
-विद्यार्थियों के साथ ली सेल्फी
-उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और स्थानीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा मौजूद थीं।