
नौकरी लगवाने का झांसा देकर कलर्क ने ठगा 1 लाख रु कलेक्टर से शिकायत
राशि वापस दिलाने व कार्रवाई की मांग
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छतीसगढ सूरजपुर। जिले के उमेश्वरपुर के युवक ने सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक पर नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। युवक ने इस बात की शिकायत कलेक्टर से करते हुए राशि दिलाये जाने व संबंधित पर कार्रवाई की मांग की है। प्रेमनगर क्षेत्र के ग्राम उमेश्वरपुर के हरिश कुमार सिंह ने कलेक्टर डॉ गौरव सिंह को दिए शिकायत पत्र में बताया है कि वर्ष 2015 में चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) हेतु नियुक्ति हो रही थी। जिसमें उसने भी आवेदन किया था। जिसकी लिखित परीक्षा उसने दी थी। जिसके बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर कार्यालय में पदस्थ लिपिक भागीरथी कश्यप ने प्रेमनगर के सुरेन्द्र कुशवाहा नामक युवक से खबर भिजवाया कि यदि नौकरी लगवाना है तो दो लाख रूपये लगेगा। तब हरीश सिंह सुरेन्द्र कुशवाहा के साथ लिपिक से मिला तो उनके बिना पैसे के नौकरी नहीं लगने की बात कहते हुए रुपये देने की बात कही और दो लाख रूपये में बात तय हुई। जिसमें से एक लाख रूपये मई 2015 में उक्त लिपिक को उसके कार्यालय में गोपाल सिंह एवं लालदेव के समक्ष उसने जमा किया। वहीं एक लाख रुपये आदेश निकलने पर देना तय हुआ। परन्तु हरीश की नौकरी नहीं लगी। अनावेदक बार-बार आजकल कहकर टालता रहा। अब 18.09.2021 को फोन करने पर अनावेदक द्वारा बोला गया कि मैं तुमको पैसा दे दिया हूं अब कोई पैसा नहीं दूंगा। मुझसे होशियारी मत करना मैं पैसा लेता हूं तो अकेले नहीं लेता हूं उपर अधिकारियों को भी खिलाता हूं। तुम मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकते हो। हरीश ने बताया कि वह गरीब व्यक्ति है, खेत रेहन रखकर पैसा दिया था जिसको वापस दिलाकर लिपिक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।