ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

जानिए अपने बच्चों के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं सिंगर केके

जानिए अपने बच्चों के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं सिंगर केके

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

दिल इबादत’, ‘तड़प तड़प’, ‘दस बहाने’ जैसे न जाने कितने गानों को अपनी आवाज देकर प्लेबैक सिंगर केके ने लोगों के दिलों पर राज किया.केके के अंदर गानों को लेकर अलग जुनून था और उन्होंने आखिरी सांस भी गाना गाते हुए ली.केके हमेशा ही अपने गानों के जरिए लोगों के दिलों में बसे रहेंगे.

केके सिंपल लाइफ जीना पसंद करते थे लेकिन वह गाड़ियों के बेहद शौकीन थे.उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक गाड़ियां शामिल थी.हाल ही में उन्होंने नई कार खरीदी थी.तो चलिए आपको केके के कार कलेक्शन, नेट वर्थ और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

केके दिल्ली के रहने वाले थे और उनका घर यही था.उन्होंने ग्रेजुएशन तक अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगिंग में अपना सफल करियर बनाया.केके सिर्फ हिंदी भाषा तक सीमित नहीं थे.सिंगर ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए हैं.केके हर भाषा में गाना पसंद करते थे और उनकी आवाज के सभी मुरीद थे.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

NOT KK 💔

– A singer who sang and performed till his last breath..

30th,May Kolkata 😞#KK pic.twitter.com/ha3XE4BwdM

— Swastik (@SwastikPramani2) May 31, 2022

सिंगर केके म्यूजिक इंडस्ट्री में सालों से काम कर रहे हैं और अब तक न जाने कितने गाने उन्होंने गा दिए थे.गानों के अलावा केके लाइव कॉन्सर्ट भी करते थे और इसके लिए सिंगर 10 से 15 लाख फीस चार्ज करते थे.तो वहीं एक गाने के लिए केके 5 से 6 लाख रुपये फीस लिया करते थे.केके का घर बेहद आलीशान है और उन्हें घुड़सवारी का भी शौक था.उनकी नेटवर्थ की बात करें तो सिंगर 1.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर की कुल संपत्ति 50 करोड़ के आस-पास थी। केके अपने पीछे पत्नी ज्योति कृष्णा और दो बच्चों तमारा और नकुल को छोड़ गए हैं.केके को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक था.उनके कार कलेक्शन में Jeep cherokee, mercedes BenZ A Class और Audi RS5 थी.इसी साल उन्होंने Audi RS5 खरीदी थी, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!