
क्षेत्रीय कार्य शाल में पेय जल की समस्या से जूझ रहे कर्मचारी
क्षेत्रीय कार्य शाल में पेय जल की समस्या से जूझ रहे कर्मचारी
एचएमएस नेता ने परमजीत सिंह पम्मे ने जीएम को लिखा पत्र
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – एसईसीएल क्षेत्रिय कर्मशाला में पेय जल की समस्या से जूझ रहे है कर्मचारी एचएमएस नेता ने महाप्रबंधक को पत्र लिख कर समस्या दूर करने की कि मांग ।
श्रमिक संगठन एचएमएस क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य व नेता परमजीत सिंह ने महाप्रबंधक को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि विश्रामपुर क्षेत्र की क्षेत्रिय कर्मशाला में विगत 9 10 वर्षों से पीने के पानी के साथ ही शौचालयों में भी पानी की भारी समस्या बनी रहती है, वर्कशाप में रहने को तो 2 नग बोर है परन्तु चालु हालत में एक भी बोर नहीं है जो ग्रीष्म काल में पानी का लेवल कम हो जाने के कारण समस्या का कारण बन जाता है जिसके सम्बंध में वर्कशाप प्रभारी के साथ ही हमारे संगठन द्वारा कई बार शिकायत कर जानकारी दी गई है परन्तु आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया ।
वर्कशाप में कैन्टीन के सामने एक अन्य बोर भी है जिसे प्रबंधन द्वारा आज तक चालू नहीं कराया गया है उक्त बोर को यदि पुनः सफाई (फलेसिंग) करा नया पम्प डाल दिया जावे तो काफी हद तक पानी की समस्या हल हो सकती हैं साथ ही वर्कशाप के बगल में आमगांव 4 सहक्षेत्र कार्यालय भी है उसमें भी एक बोर हैं जो चालु हालत में हैं यदि उक्त बोर से भी वर्कशाप में पाईप लाईन कनेक्शन करवा दिया जाता है तो पानी की समस्या हल हो सकती हैं, परन्तु सम्बंधित विभाग से बार बार बताये जाने के बाद भी आज तक कार्यवाही करना उचित नहीं समझा गया जिससे पानी कीसमस्या जस की तस बनी हुई है।हमें कार्यरत कर्मचारीयों को शुद्ध एवं ठंड़ा पानी उपलब्ध कराने ई. एण्ड वर्कशाप में एम. विभाग द्वारा तीन नग वाटर कुलर कैन्टीन आटो शॉप स्ट्रेक्चर शाप में लगभग 1 वर्ष से रखा हुआ है जिसमें आज तक कोई बिजली कनेक्शन हुआ ही नहीं है ।पानी के पाईप लाईन का कनेक्शन हुआ. जिससे वर्कशाप में कार्यरत कर्मचारीयों को भारी गर्मी में पीने के पानी की परेशानी उठानी पड़ी, वर्कशाप में कार्यरत कर्मचारीयों को हो रही परेशानीयों को देखते हुए वर्कशाप प्रभारी द्वारा खान बचाव केन्द्र की फायर • बिग्रेड़ वाहन से वही रखी सिन्टेक्स टंकियों में पानी भरवा समस्या दूर कराई गई इतने पर भी सम्बंधित विभाग द्वारा कोई कदम उठाना मुनासिब नहीं समझा गया। क्षेत्रिय वर्कशाप में पानी की परेशानी को ध्यान में रखतेहुए अतिशीघ्र वाटर कूलरो में कनेक्शन करवा सम्बंधित विभाग की नजर अन्दाजी को ध्यान में रख उचितकार्यवाही कराने के साथ ही पानी की समस्या को दूर कराने का पहल करें।