
चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार।
चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार।
परमेश्वर दास साकिन केशवपुर मणीपुर द्वारा थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 8/02/24 कों प्रार्थी अपने घर मे खाना पीना खाकर सो गया था जो अगले दिन घर मे रखा पेटी खोजने पर नही मिला, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे रखा पेटी कों चोरी कर लिया गया हैं जिसमे 5000 रुपये नगद की चोरी होने की शिकायत पर थाना मणीपुर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 35/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की गई, मामले मे प्रार्थी का पुत्र शंका के दायरे मे था, मामले के संदेहियो की धरपकड़ कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) कनक दास उम्र 30 वर्ष साकिन केशवपुर मणीपुर (02) मनलाल दास उम्र 35 वर्ष साकिन परसा कोतवाली का होना बताया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर माता पिता से वाद विवाद होने पर घर से चोरी की घटना कारित किया गया था, जो आरोपियों के कब्जे से 4000 रुपये नगद जप्त किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक महेश्वर सिंह आरक्षक अशोक राजवाड़े, घनश्याम राजवाड़े सैनिक अनिल सोनी शामिल रहे।