
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़- शासन के गाइडलाइन को धता बताकर अंदर ही अंदर व्यवसाय करने वाले तायल ज्वेलर्स नाम दुकान को आज राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दुकान को सील कर कर 5000रु का जुर्माना लगाया।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार नगर के मध्य स्थित तायल ज्वेलर्स संचालक का लोगों ने वीडियो बनाकर एवं फोटो खींचकर प्रशासन को लगातार भेज रहे थे की तायल ज्वेलर्स के संचालक इस संक्रमण काल में शासन की गाइडलाइन को धता बताकर अपना व्यवसाय जारी रखा है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया की अंदर कारीगर रखकर और बाहर से शटर गिरा कर कार्य जारी रखा जाता है ।बार बार मिल रहे इस शिकायत पर आज पीलखाा नायब तहसीलदार अमित केरकेटा,थाना प्रभारी सुभाष कुजुर ,एएसआई कमल बनर्जी ,उमेश सिंह ,प्रधान आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक निकु पांडे ,अजय सिंह की टीम ने छापामारी की तो पाया कि बाहर से शटर गिरा हुआ है अंदर में कारीगर काम कर रहा है ।शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने 5000 रुपए जुर्माना के साथ दुकान को सील करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि नगर के तथाकथित बड़े व्यवसाय कोरोना संक्रमण महामारी के बीच शासन की गाइडलाइन को धता बताकर दुकान के अंदर ही अंदर पीछे की दरवाजे से क्राय बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं ।तमाम शिकायतों के बाद भी इन पर कोई असर नहीं दिखने पर आम नागरिकों ने वीडियो बनाकर जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग को पोस्ट करना प्रारंभ कर दिया। जिस पर प्रशासन ने भी पैनी नजर रखते हुए अब तक नगर एवं कॉलोनी की 7 दुकानों को सील करते हुए हजारों रुपए जुर्माना वसूली किया है।