
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
बेरला पुलिस ने कोचिये से 16 पौवा शराब किया जप्त
बेरला पुलिस ने कोचिये से 16 पौवा शराब किया जप्त
बेमेतरा – थाना बेरला में 20 फरवरी को अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 कोचिये दशराथ लाल साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 45 साल साकिन मटिया थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कोचिये से कुल 16 पौवा देशी मसाला शराब किमती 1760 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।