
महतारी वंदन योजना – आवेदन में दिये बैंक खाते में ही पात्र हितग्राहियों की राशि होगी अंतरण
महतारी वंदन योजना – आवेदन में दिये बैंक खाते में ही पात्र हितग्राहियों की राशि होगी अंतरण
जिन महिलाओं के खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं वह बैंक जाकर आधार कार्ड लिंक करालें
किसी के बहकावे में आकार इसके लिए अलग से खाता ना खोले
बेमेतरा – इन दोनों महतारी वंदन योजना को लेकर गांव गांव में कुछ भ्रम फैलाये जाने की खबर हैैैं। योजना में अभी लोगों में काफी सुधार भ्रांतियां फैलाई गई थी कि सिर्फ पोस्ट आफिस के ही एकाउंट में पैसा आएगा, पूरे प्रदेश के अधिकांश शहरों में लिंक के नाम पर पोस्ट आफिस में नया खाता खुलवाये जाने की खबर हैं। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बीडी पटेल ने स्पष्ट किया कि जिन महिलाओं ने महतारी वंदन योजना में आवेदन किए है। उसे आधार से लिंक होना चाहिए। जिनके महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं वह अपने बैंक जाकर खाते आधार कार्ड से लिंक करालें।
पटेल ने बताया कि 23 फ़रवरी (शुक्रवार) को अन्तिम सूची जारी की जाएगी। उसके बाद अन्तिम सूची पर दाया आपत्ति करने की अंतिम तिथि 25 फ़रवरी निर्धारित है। दावा आपत्ति का निराकरण 26 फ़रवरी से 29 फ़रवरी तक किया जाएगा। वही अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च को होगा। राशि अंतरण 8 मार्च को होगा। पात्र महिलाओं को राशि उनके आवेदन में दिये बैंक खाता नंबर में ही अंतरण होगी। किसी अन्य खाते में नहीं जाएगी। इसके लिए अलग पोस्ट ऑफिस में या अन्य बैंक में खाता खोलने की ज़रूरत नहीं हैैं और ना ही किसी के बहकावे में आये। योजना से संबंधित जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास कार्यालय या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता हैैं।