
थाना दाढी, चौकी देवरबीजा एवं खण्डसरा द्वारा दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकों की ली बैठक
थाना दाढी, चौकी देवरबीजा एवं खण्डसरा द्वारा दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकों की ली बैठक
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले में अवैध नशे के प्रभावी कार्यवाही के लिए अभियान चलाया जा रहा है, अवैध शराब, गांजा या अवैध नशीली पदार्थो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश दिए गए है। जिसके तहत थाना दाढी प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी बृजकिशोर यादव, चौकी खण्डसरा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि उदल तांडेकर, ड्रग निरीक्षक धनीराम पटेल के द्वारा थाना दाढी, चौकी देवरबीजा एवं खण्डसरा क्षेत्र में संचालित दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लिया गया। जिसमें नशीली दवाईयों का सेवन के रोक थाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व दवाई दुकान संचालक (मेडिकल स्टोर) में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देश देकर सूचना का आदान-प्रदान किये जाने मेडिकल संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया। दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकों (मेडिकल स्टोर) को अवैध नशीली प्रतिबंधित दवा की बिक्री न करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में थाना दाढी, चौकी देवरबीजा एवं चौकी खण्डसरा क्षेत्र के दवा विक्रेताओं एवं मेडिकल स्टोर संचालकगण सहित थाना/चौकी स्टाफ उपस्थित रहें।