
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने किया रकसगंडा पर्यटन स्थल का दौरा
सुरक्षा व्यवस्था एवं सर्व सुविधा युक्त बनाने विभाग को दिए निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर आज 3 जुलाई को बिहारपुर क्षेत्र में दौरा पर गए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रकसगंडा पर्यटन स्थल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सर्व सुविधा युक्त पर्यटन स्थल को विकास करने के निर्देश दिए।
रकसगंडा पहुंच कलेक्टर ने वहां की व्यवस्था एवं सुविधाओं को देखा तथा पर्यटकों को सुविधा देने के लिए सात दिवस में कार्य योजना बना कर प्रस्तुत करने निर्देशित किया। उन्होंने रकसगंडा में पर्याप्त सुविधा के लिए रोड बनाने, शौचालय की व्यवस्था करने, वॉच टावर का निर्माण करने, कैंटीन की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर ने पर्यटन स्थल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलिंग बनाने का प्रस्ताव बनाने निर्देश दिए हैं।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, डीपीओ चन्द्रबेस सिसोदिया सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]