
हार से ही जीत का होता हैं आगाज – आशीष छाबड़ा
हार से ही जीत का होता हैं आगाज – आशीष छाबड़ा
बेमेतरा – विधानसभा अंतर्गत ग्राम हड़गांव में जय मां शीतला क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रि कालिन नासू (स्माइली) बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा सम्मिलित हुए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि जय मां शीतला क्रिकेट क्लब के साथियों के तत्वधान में रात्रिकालीन नासू (स्माइली) बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन इस ऐतिहासिक मैदान में आपसी समरस्ता, आपसी सहयोग और एक जुटत्ता का परिचय देते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। किसी भी परम्परा को चालू करना और साथ ही साथ उस परम्परा का लगातार निर्वाहन करना दोनों में काफी अन्तर होता हैं। हमारे हड़गांव के युवा साथियों के द्वारा इस परम्परा को लगातार आयोजन कर निर्वाहन कर रहे हैं। खेल हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व रखता है, हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, हमे स्वस्थ रहने के लिये भी खेल खेलना जरूरी है और मानसिक शारीरिक संतुलन के लिए खेल जरूरी हैैं, खेल से हमारे शरीर को हमेशा शक्ति लाभ मिलता हैं। जैसे बोलते है मन के जीते-जीत मन के हारे हार कहने का अर्थ है कि हार से ही जीत का आगाज होता हैं। हड़गांव के इस एतिहासिक मैदान इस बात का गवाह हैं की जीतने भी मैच यहां खेला गया वह पूरी तरह निष्पक्षता पूर्वक खिलाड़ी भावना के साथ खेला गया। आयोजन के विजेता टीम हड़गांव के खिलाड़ी साथियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर एक रोमांचक मुकाबले में विपक्षी टीम खाम्हीडीह को 4 रनो की अंतर के हराकर आज के फाइनल मैच का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, वही उपविजेता रही खाम्हीडीह टीम के युवा साथियो को मैं यही कहना चाहता हु इस हार से आप सभी साथियो को निराश होने की आवश्यकता नही हैैं, खेल में हार जित लगा रहता है, खेल में हार जित मायने नही रखता, मायने रखता है की हम कितना अच्छा खेल खेले,आने वाले समय में आप अपने खेल सुधार करें और कड़ी मेहनत कर अपनी जित सुनिस्चित करें। इस अवसर पर विजेता टीम हड़गाव को पुरस्कार स्वरूप 10001 रूपए एवं उपविजेता टीम खाम्हडीह को द्वितीय पुरस्कार 5001 रूपए, तृतीय पुरस्कार टीम चिखला को 3101 सौ रुपए सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन में पूर्व विधायक के साथ में प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच, राजेश पटेल, प्रभात श्रीवास्तव, नद्दू सलूजा, विनय पटेल, रामधार पटेल, राजा साहू, मिथलेश पटेल, फत्ते पटेल, गौतम पटेल, दीपक पटेल, युवराज दुबे सरपंच, यशवंत साहू, आजू पटेल, चेतन वर्मा, विक्की मिश्रा, अजय सेन, गज्जू साहू, राधे यादव, टोनू देवागन, अगेसवर पटेल, कमलेश पटेल, किशन पटेल, हरीश पटेल, पिंटू पटेल, विजय वर्मा, भूषण पटेल, दुर्गेश पटेल, खूबी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।