
Jagdalpur News :- बाबा गुरुघासी दास जयंती के पावन पर्व में, सतनामी समाज को शुभकामनाए देने पहुंचे मुक्ति मोर्चा,जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद
रजत डे (ब्यूरो चीफ) जगदलपुर। बस्तर जिला सतनामी समाज द्वारा ,बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस जे के ,बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद जी के नेतृव में मोर्चा व पार्टी के पाधिकारियो ने शिरकत कर ,समाज के सभी सम्माननीय सदस्यो को बाबा गुरु घासी दास की जयंती के पर्व की हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित कर बाबा जी के बताए मार्ग पर चल बस्तर के हर वर्ग की सेवा करने का संकल्प लिया,तो वही मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक नवनीत चांद ने बस्तर जिला सतनामी समाज से बस्तर हित से जुड़े मुद्दो पर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के संघर्ष को समर्थन देने की आपलीय निवेदन किया गया।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निलांबर सेठिया,जगदलपुर ब्लॉक ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय बघेल,जगदलपुर शहर महामंत्री ओम मरकाम,जिला सचिव,नरपति बघेल उपस्थित थे।

(जय बस्तर)













