
एसपी रामकृष्ण साहू ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ली समस्त प्रभारियों की बैठक
एसपी रामकृष्ण साहू ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ली समस्त प्रभारियों की बैठक
बेमेतरा – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने 2 मार्च को समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें ऑपरेशन ईगल अभियान चलाकर अधिक से अधिक स्थायी वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट की तामिली किये जाने, अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, जिला बदर एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने एवं सभी शस्त्र लाइसेंसधारियो से उनका आग्नेय शस्त्र (बंदुक) को थाना में जल्द से जल्द जमा कराने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, क्षेत्र में हो रहे अपराध नियंत्रण हेतु मुखबीरी/सूत्रों को बनाये रखने, जप्ती माल की निकाल हर संभव प्रयास कर करने, जप्ती माल एवं थाना के रिकार्ड को व्यवस्थित ढंग से वर्षवार रखने तथा संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखने, सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाकर अधिक से अधिक लोगो को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में आम जनता को जागरूक करने, सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, प्रशिक्षु डीएसपी बृज किशोर यादव, निरीक्षक मुकेश यादव, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, योगेश अग्रवाल, दुलेश्वर चंद्रवंशी, ओमकार साहू, राजकुमार साहू, राकेश साहू, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, सुभाष सिंह, जितेन्द्र कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, उदलराम तांडेकर, दीनानाथ सिन्हा, उप निरीक्षक (अ) प्रदीप देशमुख, सउनि (अ) अजय कुमार देवांगन, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर राजपूत, आरक्षक मनीष देवांगन सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।












