
जबरन अनाचार के मामले मे सख्त कार्यवाही,आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार।
जबरन अनाचार के मामले मे सख्त कार्यवाही,आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार।
जबरन अनाचार के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले का आरोपी 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार। थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 09/03/24 कों प्रार्थिया द्वारा थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 09/03/24 कों प्रार्थिया संजय दास एवं अन्य परिचितों के साथ झखरी बरडीह मे आयोजित मेला देखने गयी हुई थी,जो वापस घर आते समय संजय दास प्रार्थिया कों अकेला पाकर जबरन अनाचार किया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना धौरपुर मे अपराध क्रमांक 20/24 धारा 366, 376 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी संजय दास की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम संजय दास उम्र 21 वर्ष साकिन बबौली डांडपारा थाना धौरपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना धौरपुर से उप निरीक्षक रामनारायण पटेल, प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह, सयनाथ लकड़ा शामिल रहे।