
अनिल पांडेय, धनेश्वर प्रताप सिंह को गिरफ्तार एवं निलंबित करने की मांग
अनिल पांडेय, धनेश्वर प्रताप सिंह को गिरफ्तार एवं निलंबित करने की मांग
छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिनांक 07.03.2024 को जिला कलेक्टर एवं अन्य उच्च अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर दिनांक 11.03.2024 को कार्यालय बंद कर हड़ताल पर बैठने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था कि अनिल कुमार पाण्डेय एवं धनेष प्रताप सिंह, एम.पी.डब्ल्यू/सुपरवाईजर द्वारा आनंद सिंह यादव को कार्यालय में आकर जान से मारने की धमकी एवं पैसा लेने के संबंध में झूठी षिकायत करने, अवैध पैसा चंदा के नाम पर उगाही, नियम विरूद्ध अपने साथी फार्मासिस्टों को मेडिकल बिल का प्रभार देने हेतु विवाद करने, अभद्र व्यवहार करने, पैसा लेने के संबंध में कई झूठा षिकायत पत्र देकर समाचार पत्रों में प्रकाषन कराकर आनंद सिंह यादव एवं विभाग की छवी धूमिल की गई। नियम विरूद्ध अनिल कुमार पाण्डेय, ब्लॉक धौरपुर से एवं धनेष प्रताप सिंह, ब्लॉक बतौली से दोनों के द्वारा नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में अटेचमेंट कराया गया उसे तत्काल समाप्त करने एवं मणिपुर थाना में दर्ज एफ.आई.आर. पर गिरफ्तारी एवं विभाग द्वारा निलंबित नहीं करने पर कार्यालय बंद कर हड़ताल पर बैठने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था तथा संगठन के संज्ञान में आया है कि दिनांक 05.03.2024 को पांच स्तरीय जांच समिति के समक्ष षिकायतकर्ता ए.एन.एम. किरण एक्का द्वारा पैसा लेने के संबंध में दिये गये षिकायत से मुकरने की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अनिल कुमार पाण्डेय एवं धनेष प्रताप सिंह द्वारा पुनः जांच हेतु झूठा षिकायत आवेदन पत्र देकर उच्च अधिकारियों के उपर दबाव बनाया गया जो शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन करना न्याय संगत नहीं है, संगठन इसकी निंदा करता हैं। दिनांक 05.03.2024 को किरण एक्का द्वारा दिये गये लिखित ब्यान के आधार पर प्रकरण को नस्तीबद्ध करने की मांग रखा गया है। जिस पर आज दिनांक 11.03.2024 को अधीष्ठाता मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यवाही करने के आष्वासन पर उक्त हड़ताल को स्थगित किया गया। दिये गये ज्ञापन पर आगे कार्यवाही नहीं होती है तो संघ रणनीति बनाकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सूचना कर्मचारी अधिकारी फेडरेषन एवं हमारे संघ से सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दी गई है। इस दौरान प्रदेष महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव, उपाध्यक्ष राजेष्वर सिंह, सुधीर राणा, जिला सचिव संजय यादव, जिला कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, कृपासागर एवं अन्य कर्मचारी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।