
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबीजापुरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
मोबलाईजेशन काउंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला का आयोजन जिले में 13 मार्च से 15 मार्च तक
मोबलाईजेशन काउंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला का आयोजन जिले में 13 मार्च से 15 मार्च तक
बीजापुर //विकासखण्ड स्तरीय मोबलाईजेशन काउंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला में जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के युवाओं को विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमो में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। साथ ही साथ प्रशिक्षण एवं लोन मेला का भी आयोजन जिले के समस्त ब्लॉकों में किया जाएगा। जिसके अंर्तगत 13 मार्च 2024 को सामुदायिक भवन भैरमगढ़, 14 मार्च को उसूर के नया बस स्टैण्ड आवापल्ली एवं भोपालपटनम के सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत भोपालपटनम अथवा 15 मार्च को बीजापुर के कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर में सुबह 10ः30 बजे से आयोजित होगी।