
प्रधान पाठक संघ ने किया डीईओ का स्वागत
प्रधान पाठक संघ ने किया डीईओ का स्वागत
बेमेतरा – प्रधान पाठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन वैष्णव के नेतृत्व में प्रधान पाठक संघ की जिला इकाई एवं सभी ब्लॉक इकाई बेरला, बेमेतरा, नवागढ़, साजा द्वारा नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे का आत्मीय स्वागत किया गया।संगठन द्वारा अधिकारी को गुलदस्ता पुष्पगुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों का परिचय प्रदेश अध्यक्ष ने कराया तथा रिक्त प्रधान पाठकों के पदों को जल्द भरने की मांग संगठन द्वारा किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आचार संहिता हटने के पश्चात जून जुलाई में पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। आत्मीय स्वागत से अभिभूत डीईओ ने संगठन को विनम्र धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही निष्ठापूर्वक कार्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। भविष्य में कोई भी समस्या होने पर समाधान का आश्वासन डीईओ द्वारा संगठन को दिया। आज के भेंट कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन वैष्णव, प्रदेश सचिव कमलेश सिंह बिसेन, जिला अध्यक्ष तुकाराम खांडे, जिला सचिव चंद्रशेखर तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती किरण राजपूत, नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल जांगड़े, ब्लॉक सचिव बृजपाल डाहीरे, शेरसिंह राजपूत, बेमेतरा ब्लॉक अध्यक्ष सतानंद साहू, टोमन साहू, साजा ब्लॉक सचिव बलराम वर्मा एवं मेरिया सर उपस्थित रहें।