
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में मनाया गया विश्व सफाई दिवस व विश्व ओजोन परत दिवस
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में विश्व सफाई दिवस व विश्व ओजोन परत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आस -पास की सफाई करते हुए विद्यालय के सामने अभिभावकों के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें कई फलदार वृक्ष लगाए गए। संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल ने बताया कि हर साल पूरी दुनिया में 16 सितंबर को ओजोन दिवस मनाया जाता हैं। दरअसल पृथ्वी के संरक्षण के लिए ओजोन परत की काफी अहम भूमिका होती हैं। पृथ्वी पर जीवन संभव बनाने के लिए ओजोन परत बेहद महत्वपूर्ण है। हर साल ओजोन दिवस मनाने का उद्देश्य है कि लोगों को इसके बचाव के लिए जागरूक किया जाए और इसके महत्व को समझा जा सकें। श्री जायसवाल बताते हैं कि ओजोन परत के सुरक्षा के लिए हर तरफ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। रबर, प्लास्टिक, गाड़ियों के टायर आदि को कम जलाना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माता-पिता सहित विद्यालय शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।