
किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं – दीपेश साहू
किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं – दीपेश साहू
बेमेतरा – बेमेतरा में ओला वृष्टि और तेज बारिश गिरने से किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा हैं। बीते दिनों बे मौसम बारिश मे हुई फसल की क्षति को लेकर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कलेक्टर रणवीर शर्मा से मिलकर विस्तृत चर्चा की हैैं। वही चर्चा के पश्चात् मीडिया से बात करते हूए कहा कि हमने जिलें के कलेक्टर से मुलाक़ात कर इस बात को लेकर निर्देश दिया है कि अभी जो बे मौसम बरसात और ओला वृष्ठी हुई है और इस बरसात में जिस तरीके से किसानों की फसलों को क्षति हुई है ये अत्यधिक चिंता का विषय है इसे लेकर सर्वे कराया कराया जा रहा है और जो भी सर्वे रिपोर्ट आएगी उसे आधार पर जिले के किसानों को मुआवजा राशि दी जाये। श्री साहू ने जिले के किसानों को कहा कि किसानो को चिंता करने की जरूरत नहीं हैैं, यह सरकार किसान हितैसी सरकार हैं, निश्चित रूप से जो भी किसानो को नुकसान हुआ है वह उन्हें दिया जाएगा, हमारी सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी हैैं। इस अवसर पर विजय सिन्हा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, हर्ष वर्धन तिवारी, आदित्य सिँह राजपूत, मोंटी साहू, विकाश तम्बोली, नीतू कोठारी, योगेश वर्मा, राकेश मोहन शर्मा, माहेश सिँह राजपूत उपस्थित रहें।