
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महाप्रबंधा ,बजरंग दल ,दुर्गा वाहिनी ने मनाया रंगो का त्योहार होली
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, महाप्रबंधा ,बजरंग दल ,दुर्गा वाहिनी ने मनाया रंगो का त्योहार होली
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर -होली का पवित्र त्योहार कोईलांचल में धूम धाम से मनाया गया लोगो ने आपसी सौहार्द के साथ एक दूसरे को गुलाल लगा कर बधाइयां दी ।
रंग गुलाल एवम भाई चारा का त्यौहार की धूम रही। जयनगर, विश्रामपुर पुलिस ने होली के दूसरे दिन पुलिसिया होली कार्यक्रम रखा जिसमें पुलिसकर्मी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मुंह मीठा कराया ।आज जयनगर, विश्रामपुर, करंजी पुलिसकर्मियों ने धूमधाम से अपने होली में ग्रामीणों को भी शामिल कर उन्हें गुलाल लगाया तथा मीठा खिला कर एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी
बजरंग दल का कुर्ता फाड़ होली
बजरंगदल ,विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने की कार्यकर्ताओं ने जयनगर में कुर्ता फाड़ होली का आयोजन किया जिसमे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का कुर्ता फाड़ कर होली खेली। दुर्गा वाहिनी ने भी अलग से होली का आयोजन किया तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी।
अग्रवाल बंधुओ ने अग्रसेन भवन में सामूहिक होली का आयोजन किया । जिसमे अग्र बंधुओ ने एक दूसरे को रंग लगा कर होली की एक दूसरे की बधाइयां दी
एसईसीएल बिश्रामपुर के अधिकारियों ने महाप्रबंधक निवास पर होली मिलन का आयोजन किया।
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास पर होली खेलने का तातां लग रहा
उक्त संबंध में जानकारी के अनुसार प्रदेश के महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निवास पर शुभचिंतकों का होली खेलने का तातां लग रहा ।आने जाने वाले लोगों को रंग गुलाल लगाकर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने होली की बधाइ दी। मंत्री ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारा का त्यौहार है, ईश्वर आप सभी के जीवन में अमृत रस घोले।समाज में भाईचारा बनी रहे एक दूसरे का सम्मान करते हुए राष्ट्र को आगे बढ़कर विश्व शिखर पर पहुंचना है। ईश्वर आपके जीवन में खुशहाली का रंग भर दे ऐसी मैं कामना करती हूं।मंत्री ने कहा प्रेम भाव का प्रतीक त्यौहार समाज में समरसता का भाव बढ़ा दे ऐसी में ईश्वर से कामना करती हूं । इस अवसर पर सरगुजा जिले के भाजपा कार्यकर्ता मंत्री से गुलाल का टीका लगाकर होली त्यौहार की बधाई दी।