
सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों से पूरा परीक्षा शुल्क लिया जा रहा था,इसके विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया।
ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन के बावजूद सरगुजा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों से पूरा परीक्षा शुल्क लिया जा रहा था,इसके विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का घेराव किया।
एबीवीपी के विरोध प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा शुल्क कम करने का छात्रों को आश्वासन दिया है।
कोरोना संकरण की वजह से सरगुजा विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन कर रहा है,ताकि छात्र कोरोना संक्रमण से बच सके। लेकिन ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन के बावजूद परीक्षार्थियों से विश्वविद्यालय पूरी परीक्षा शुल्क ले रहा हैं।
जबकि ऑनलाइन परीक्षाओं में ना तो पर्यवेक्षक शुक्ल लग रहा है और ना ही किसी सामग्री का वितरण किया जा रहा है ऐसे में परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व एबीवीपी के द्वारा ज्ञापन सौंपकर परीक्षा शुल्क कम करने की मांग की गई थी, बावजूद इसके विश्वविद्यालय इस संबंध में विचार नहीं किया जिसके विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का बुधवार को घेराव किया।
इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई,बावजूद इसके एबीवीपी के कार्यकर्ता फीस कम करवाने की मांग को लेकर अड़े रहे,इधर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के विरोध को देख सरगुजा विश्वविद्यालय प्रबंधन को मजबूर होना पड़ा, वही एबीवीपी की मांग पर सरगुजा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फीस कम करने का आश्वासन दिया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन के आश्वासन मिलने के बाद एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन को खत्म किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]