
विधुत शॉर्ट सर्किट से घर में रखा दो ट्रैक्टर पैरा एवं कंडी जल कर स्वाहा
विधुत शॉर्ट सर्किट से घर में रखा दो ट्रैक्टर पैरा एवं कंडी जल कर स्वाहा
पूर्व विधायक पारस नाथ राजवाड़े मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- करंजी पुलिस चौकी अंतर्गत एवं भटगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े के ग्राम बत्रा के निवासी खीरोधन राम राजवाडे आ स्वर्गीय भरत रजवाडे उम्र 70 वर्ष के कच्चे मकान के बरामदे में विद्युत शार्ट सर्किट से बीती रात 8 बजे आग लग गई जिसे काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड का सहायता लेना पड़ा ।
बताया जाता है कि खिरोधन राजवाड़े के घर की बरामदा पर्ची में पैरा रखा गया था इसके ऊपर से विद्युत तार गुजर रहा था बीती रात अचानक से आग लग गई जिससे 2 ट्रैक्टर पैरा के साथ बरामदा में रखा पैरा जल कर स्वाहा हो गई। बहरहाल करंजी पुलिस चौकी द्वारा जांच की जा रही है