
निर्वाचन के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
निर्वाचन के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी अनुभाग के एसडीएम रहे बैठक में उपस्थित
बीजापुर// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने जिले में व्यापक रूप से लॉजिस्टीक, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ली। इस दौरान कलेक्टर ने सभी मतदान दलों को सकुशल मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने, उनकी वापसी, ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा सहित सम्पूर्ण निर्वाचन के दौरान व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। बैठक में श्री विक्रम सिंह कमाण्डेंट 108 बटालियन, किशोर कुमार कमाण्डेंट 170 बटालियन, विनोद कुमार मोहिरिल कमाण्डेंट 122 बटालियन, राजीव कुमार कमाण्डेंट 153 बटालियन, हरिओम सागर द्वितीय कमान अधिकारी, कुलदीप सिंह द्वितीय कमान अधिकारी, मनोज कुमार त्रिपाठी द्वितीय कमान अधिकारी, संजय कुमार सिंह उप सेनानी, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी सहित सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल थे।