किसान ई-केवाईसी को लेकर हो रहें हैं परेशान।
देवभोग से खिरसिन्दुर नागेश कि रिपोर्ट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को प्रत्येक वर्ष छः छः हजार रुपए देते आ रहे हैं जिससे किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने में सहायक हो सकें। परन्तु वर्तमान में सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी करने के फैसले से परेशान हो रहे हैं किसान सर्वर नहीं रहने से लोक सेवा केंद्र सेंटर मे आना जाना हो कर परिशान हो चुके है कुछ किसान का कहना है कि वो अपना ई-केवाईसी चुक न जाए एवं मिलने वाले लाभ से कहीं बंचित न हो जाए इस लिए पांच छः दिन से चक्कर लगा रहे हैं किन्तु सर्वर नहीं होने के कारण ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है